न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुंबई
Updated Sun, 07 Jun 2020 01:22 AM IST
मुंबई (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
We’ve received a couple of complaints of suspected gas leak, from residents in Chembur, Ghatkopar, Kanjurmarg, Vikhroli & Powai…Please don’t panic or create panic. 13 fire appliances to monitor situation have been activated as precaution: Brihanmumbai Municipal Corporation(BMC) pic.twitter.com/d9KcwCfqQp
— ANI (@ANI) June 6, 2020
जानकारी के अनुसार, चेंबूर इलाके की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने की सूचना मिली है। इस संबंध में बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विर्कोली और पवई में रहने वाले लोगों ने गैस लीक होने की शिकायत की है।
मामले की जांच के लिए दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को संबंधित इलाकों में भेजा गया है। बीएमसी ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही बीएमसी ने लोगों से यह अपील भी की है कि घबराएं नहीं। किसी तरह की दुर्गंधयुक्त महसूस होती है तो गीला तौलिया या अन्य किसी गीले कपड़े से अपनी नाक ढंक कर रखें।