More Than 2,200 People Died With Coronavirus Like Symptoms In Indonesia – इंडोनेशिया : कोरोना जैसे लक्षणों वाले 2212 लोगों की मौत, नहीं घोषित किए गए कोविड-19 मरीज




ख़बर सुनें

इंडोनेशिया उन देशों में है जहां कोरोना जांच की रफ्तार सबसे धीमी है। महामारी विज्ञानियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में असल स्थिति का अंदाजा लगाना कठिन हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है स्थिति आंकड़ों की तुलना में कहीं खराब है।

देश के 16 प्रांतों का ताजा डाटा बताता है कि निगरानी में रखे गए 2212 लोगों की मौत हो गई, उनमें कोरोना वायरस के तीव्र और स्पष्ट लक्षण दिख रहे थे। बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 773 लोगों की मौत हुई है। ये 2212 मौतें इनसे अलग हैं। 

इंडोनेशिया के स्वास्थ्य विभाग ने ‘पीडीपी’ नामक एक वर्ग बनाया है जिसमें उन मरीजों को रखा जाता है जिनके लक्षणों का विभाग के पास कोई चिकित्सकीय स्पष्टीकरण नहीं होता है। इंडोनेशिया में वैश्विक महामारी कोविड-19 के अब तक नौ हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया में संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 20 हजार है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चमगादड़ से फैले इस वायरस के फैलने के बाद भी वहां चमगादड़ों की बिक्री लगातार जारी है। 

सार

इंडोनेशिया में ऐसे 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जिनमें कोविड-19 के स्पष्ट लक्षण पाए गए थे, लेकिन उन्हें इस बीमारी से ग्रसित घोषित नहीं किया गया। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 34 प्रांतों में से 16 प्रांतों के डाटा के अध्ययन में यह बात सामने आई है। 

विस्तार

इंडोनेशिया उन देशों में है जहां कोरोना जांच की रफ्तार सबसे धीमी है। महामारी विज्ञानियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में असल स्थिति का अंदाजा लगाना कठिन हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है स्थिति आंकड़ों की तुलना में कहीं खराब है।

देश के 16 प्रांतों का ताजा डाटा बताता है कि निगरानी में रखे गए 2212 लोगों की मौत हो गई, उनमें कोरोना वायरस के तीव्र और स्पष्ट लक्षण दिख रहे थे। बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 773 लोगों की मौत हुई है। ये 2212 मौतें इनसे अलग हैं। 
इंडोनेशिया के स्वास्थ्य विभाग ने ‘पीडीपी’ नामक एक वर्ग बनाया है जिसमें उन मरीजों को रखा जाता है जिनके लक्षणों का विभाग के पास कोई चिकित्सकीय स्पष्टीकरण नहीं होता है। इंडोनेशिया में वैश्विक महामारी कोविड-19 के अब तक नौ हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया में संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 20 हजार है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चमगादड़ से फैले इस वायरस के फैलने के बाद भी वहां चमगादड़ों की बिक्री लगातार जारी है। 




Source link

Leave a comment