संवाद न्यूज एजेंसी, शोपियां
Updated Thu, 23 Apr 2020 11:03 PM IST
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकियों ने गुरुवार की रात घर से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। पुलिसकर्मी की तैनाती श्रीनगर के जाकूरा थाने में है। आईजी विजय कुमार ने पुलिसकर्मी के अपहरण की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे छुड़ाने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है।
पुलिसकर्मी की शिनाख्त जावेद जब्बार के रूप में हुई है। गुरुवार रात लगभग नौ बजे चार आतंकी वेहिल गांव में पहुंचे। वे पुलिसकर्मी के घर में जबरन घुस गए और हथियारों से धमकाकर उसे अपने साथ लेते गए। घर वालों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने हथियार से उन्हें धमका दिया।
आतंकियों के जाने के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया ताकि पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया जा सके।
तीन दिन पहले पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को पीटने के साथ उसे नौकरी छोड़ देने की धमकी दी थी। पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी कश्मीर में आतंकी वारदात काफी बढ़ गई है। सुरक्षा बलों पर हमले करने के साथ ही आतंकी दो नागरिकों की हत्याएं भी कर चुके हैं।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकियों ने गुरुवार की रात घर से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। पुलिसकर्मी की तैनाती श्रीनगर के जाकूरा थाने में है। आईजी विजय कुमार ने पुलिसकर्मी के अपहरण की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे छुड़ाने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है।
पुलिसकर्मी की शिनाख्त जावेद जब्बार के रूप में हुई है। गुरुवार रात लगभग नौ बजे चार आतंकी वेहिल गांव में पहुंचे। वे पुलिसकर्मी के घर में जबरन घुस गए और हथियारों से धमकाकर उसे अपने साथ लेते गए। घर वालों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने हथियार से उन्हें धमका दिया।
आतंकियों के जाने के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया ताकि पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया जा सके।
तीन दिन पहले पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को पीटने के साथ उसे नौकरी छोड़ देने की धमकी दी थी। पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी कश्मीर में आतंकी वारदात काफी बढ़ गई है। सुरक्षा बलों पर हमले करने के साथ ही आतंकी दो नागरिकों की हत्याएं भी कर चुके हैं।
Source link