Matthew Seligman And Guitar Of Former Rock Band The Soft Boys Died In Age 64 Due To Coronavirus Complications – कोरोना वायरस ने एक और कलाकार को बनाया अपना शिकार, मशहूर संगीतकार मैथ्यू सेलिगमैन का निधन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 19 Apr 2020 10:41 PM IST

ख़बर सुनें

अपने संगीत से लाखों दिलों की जीतने वाले मशहूर संगीतकार और गिटारिस्ट मैथ्यू सेलिगमैन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 64 साल थी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। मैथ्यू सेलिगमैन मशहूर रॉक बैंड द सोफ्ट ब्वॉयज और द थॉम्पसन ट्विन्स के सदस्य रह चुके थे। मैथ्यू के निधन की जानकारी उनके पूराने दोस्त और संगीतकार रोबिन हिचकॉक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

रोबिन हिचकॉक ने मैथ्यू सेलिगमैन और अन्य दोस्तो की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मैं इस बात को लिख रहा हूं कि हमारे बीच अब मैथ्यू सेलिगमैन नहीं रहे। वह हमेशा के लिए सो गए हैं। इस दुनिया से हर किसी को जाना है लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि अचानक से मैथ्यू हमें छोड़कर चले जाएंगे।’

इसके अलावा मैथ्यू सेलिगमैन के पुराने बैंड सदस्य थॉमस डॉल्बी ने भी उनके निधन पर फेसबुक पर शोक प्रकट किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि, ‘कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मैथ्यू सेलिगमैन लंदन को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस भयानक खबर को सहन करना मेरे लिए मुश्किल है। मैंने उन्हें 40 साल तक एक दोस्त और एक साथी संगीतकार के रूप में प्यार किया है।’

गौरतलब है कि मैथ्यू सेलिगमैन ने साल 1985 में लाइव ऐड में दिवंगत संगीत आइकन डेविड बॉवी के साथ परफार्म किया था। वह द सोफ्ट ब्वॉयज बैंट का हिस्सा 70 के दशक में बने थे। इसके बाद वह आई केन ऑफ बीस (1979) से भी जुड़े। वह साल 1980 में रिलीज हुई सॉन्ग एलबम अंडरवाटर मूनलाइट का भी हिस्सा रहे। 

बात करें कोरोवा वायरस की तो इस वायरस ने दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों अपना शिकार बना लिया है। वहीं करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से मराने वालों की हॉलीवुड सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज कलाकार हैं। 

पढ़ें: मशहूर फिल्म निर्माता नोबुहिको ओबैयाशी और अभिनेता टिमी ब्राउन का निधन, शोक में इंडस्ट्री

अपने संगीत से लाखों दिलों की जीतने वाले मशहूर संगीतकार और गिटारिस्ट मैथ्यू सेलिगमैन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 64 साल थी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। मैथ्यू सेलिगमैन मशहूर रॉक बैंड द सोफ्ट ब्वॉयज और द थॉम्पसन ट्विन्स के सदस्य रह चुके थे। मैथ्यू के निधन की जानकारी उनके पूराने दोस्त और संगीतकार रोबिन हिचकॉक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

रोबिन हिचकॉक ने मैथ्यू सेलिगमैन और अन्य दोस्तो की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मैं इस बात को लिख रहा हूं कि हमारे बीच अब मैथ्यू सेलिगमैन नहीं रहे। वह हमेशा के लिए सो गए हैं। इस दुनिया से हर किसी को जाना है लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि अचानक से मैथ्यू हमें छोड़कर चले जाएंगे।’

इसके अलावा मैथ्यू सेलिगमैन के पुराने बैंड सदस्य थॉमस डॉल्बी ने भी उनके निधन पर फेसबुक पर शोक प्रकट किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि, ‘कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मैथ्यू सेलिगमैन लंदन को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस भयानक खबर को सहन करना मेरे लिए मुश्किल है। मैंने उन्हें 40 साल तक एक दोस्त और एक साथी संगीतकार के रूप में प्यार किया है।’

गौरतलब है कि मैथ्यू सेलिगमैन ने साल 1985 में लाइव ऐड में दिवंगत संगीत आइकन डेविड बॉवी के साथ परफार्म किया था। वह द सोफ्ट ब्वॉयज बैंट का हिस्सा 70 के दशक में बने थे। इसके बाद वह आई केन ऑफ बीस (1979) से भी जुड़े। वह साल 1980 में रिलीज हुई सॉन्ग एलबम अंडरवाटर मूनलाइट का भी हिस्सा रहे। 

बात करें कोरोवा वायरस की तो इस वायरस ने दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों अपना शिकार बना लिया है। वहीं करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से मराने वालों की हॉलीवुड सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज कलाकार हैं। 

पढ़ें: मशहूर फिल्म निर्माता नोबुहिको ओबैयाशी और अभिनेता टिमी ब्राउन का निधन, शोक में इंडस्ट्री




Source link

Leave a comment