Manushi Chilar And Miss World From Past Few Years Came Across Together To Fight Against Corona – कोरोना वॉरियर्स को मिला दुनिया भर की इन सुंदरियों का साथ, हौसला बढ़ाने एक साथ आईं बीते दशक की मिस वर्ल्ड




ख़बर सुनें

दुनिया के नौ अलग-अलग देशों की नौ मिस वर्ल्ड ने कोरोना वायरस के विरुद्ध फ्रंटलाइन योद्धाओं के तौर पर जंग लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों को सैल्यूट करने के लिए हाथ मिलाया है। अपनी और अपने घरवालों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहने के विचार को प्रसारित करने के लिए 2011 से 2019 के बीच ताज जीतने वालीं इन खूबसूरत महिलाओं को मिस वर्ल्ड फाउंडेशन एक साथ लेकर आया है।

जानकारी के मुताबिक, वेनेजुएला की मिस वर्ल्ड 2011 इवियन लुनासोल सरकोस कोलमेनरेस, चीन की मिस वर्ल्ड 2012 यू वेनेक्सिया, फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेघा यंग, दक्षिण अफ्रीका से मिस वर्ल्ड 2014 रोलेन स्ट्रॉस, स्पेन से मिस वर्ल्ड 2015 मिरेया लालगुना, प्यूर्टो रिको से मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वेले, भारत की मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, मैक्सिको से मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोंस डी लियोन और जमैका से मिस वर्ल्ड 2019 टोनी-एन्न सिंह महामारी पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट हुईं हैं।

इस बारे में मानुषी कहती हैं, “यह एक पहल है, जिसमें पिछले एक दशक की मिस वर्ल्ड को लोगों से घर पर रहने का आग्रह करते हुए देखने को मिलेगा। इसके जरिए हम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ही दुनिया में फैली इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन योदधा के तौर पर अपनी भूमिका अदा कर रहे लोगों को सैल्यूट करेंगे।”

जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही मानुषी का ये भी कहना है कि इस संकट के समय दुनिया एकजुट है, यह दिखाने के लिए मिस वर्ल्ड द्वारा शुरू किया गया यह एक अनूठा और सकारात्मक अभियान है। वह कहतीं हैं, “हम सभी सकारात्मकता फैलाने और यह दिखाने के लिए आगे आए हैं कि हम अपने साहस, संघर्ष और परेशानी में एकजुट हैं। यह दिखाता है कि हम इसमें कितने जुड़े हैं और दुनिया का प्रत्येक नागरिक जरूरतमंदों की मदद के लिए कैसे कुछ कर सकता है। प्रत्येक वैश्विक नागरिक तक पहुंचने वाले इस अभियान का हिस्सा बनने को लेकर मैं सम्मानित हूं। हम एक साथ इस संकट से जूझ रहे हैं और हम इससे उबर जाएंगे।”

दुनिया के नौ अलग-अलग देशों की नौ मिस वर्ल्ड ने कोरोना वायरस के विरुद्ध फ्रंटलाइन योद्धाओं के तौर पर जंग लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों को सैल्यूट करने के लिए हाथ मिलाया है। अपनी और अपने घरवालों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहने के विचार को प्रसारित करने के लिए 2011 से 2019 के बीच ताज जीतने वालीं इन खूबसूरत महिलाओं को मिस वर्ल्ड फाउंडेशन एक साथ लेकर आया है।

जानकारी के मुताबिक, वेनेजुएला की मिस वर्ल्ड 2011 इवियन लुनासोल सरकोस कोलमेनरेस, चीन की मिस वर्ल्ड 2012 यू वेनेक्सिया, फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेघा यंग, दक्षिण अफ्रीका से मिस वर्ल्ड 2014 रोलेन स्ट्रॉस, स्पेन से मिस वर्ल्ड 2015 मिरेया लालगुना, प्यूर्टो रिको से मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वेले, भारत की मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, मैक्सिको से मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोंस डी लियोन और जमैका से मिस वर्ल्ड 2019 टोनी-एन्न सिंह महामारी पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट हुईं हैं।




Source link

Leave a comment