ख़बर सुनें
दुनिया के नौ अलग-अलग देशों की नौ मिस वर्ल्ड ने कोरोना वायरस के विरुद्ध फ्रंटलाइन योद्धाओं के तौर पर जंग लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों को सैल्यूट करने के लिए हाथ मिलाया है। अपनी और अपने घरवालों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहने के विचार को प्रसारित करने के लिए 2011 से 2019 के बीच ताज जीतने वालीं इन खूबसूरत महिलाओं को मिस वर्ल्ड फाउंडेशन एक साथ लेकर आया है।
जानकारी के मुताबिक, वेनेजुएला की मिस वर्ल्ड 2011 इवियन लुनासोल सरकोस कोलमेनरेस, चीन की मिस वर्ल्ड 2012 यू वेनेक्सिया, फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेघा यंग, दक्षिण अफ्रीका से मिस वर्ल्ड 2014 रोलेन स्ट्रॉस, स्पेन से मिस वर्ल्ड 2015 मिरेया लालगुना, प्यूर्टो रिको से मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वेले, भारत की मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, मैक्सिको से मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोंस डी लियोन और जमैका से मिस वर्ल्ड 2019 टोनी-एन्न सिंह महामारी पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट हुईं हैं।

manushi chillar
– फोटो : instagram