अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 22 May 2020 12:01 PM IST
दान कैसे भी हो सके और जितना भी हो सके करना चाहिए। वेदों पुराणों में तो ये लिखा ही है, इन दिनों व्हाट्सएप पर भी इसी तरह के संदेश दिन भर आते रहते हैं। कोरोना काल में दान को लेकर लोगों में जागी सकारात्मकता को देखते हुए अब इसे लोगों की सेहत से भी जोड़ने की तैयारी है।