Mann Ki Baat Today Live Updates Pm Modi Addressing Nation Through Radio Programme Coronavirus Lockdown  – मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश का हर नागरिक वायरस के खिलाफ लड़ रहा है लड़ाई




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

खास बातें

कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह लोगों से खास अपील कर सकते हैं। इसके अलावा वे लॉकडाउन को लेकर आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं। यहां पढ़े सभी अपडेट्स

लाइव अपडेट

11:12 AM, 26-Apr-2020

लाइफलाइन उड़ान देशभर में पहुंचा रही मेडिकल सामग्री

देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुंचाने के लिए लाइफलाइन उड़ान नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है। 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंचा है। रेल मंत्रालय 100 से भी ज्यादा पार्सल ट्रेन चला रही है। ये सच्चे अर्थ में, कोरोना योद्धा हैं।

11:10 AM, 26-Apr-2020

सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा

सरकार ने http://covidwarriors.gov.in के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवी, नागरिक समाज के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। इनमें डॉक्टरr, नर्सिज, आशा, एएनएम, एनसीसी, एनएसएस, व अन्य प्रोफेशनल्स हैं जो क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान बनाने मदद कर रहें हैं। साथियो, हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न-कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है। कुछ संभावनाओं के मार्ग बनाती है और कुछ नई मंजिलों की दिशा भी देती है।

11:07 AM, 26-Apr-2020

हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से लड़ाई लड़ रहा है

हमारे किसान भाई-बहनों को ही देखिए– एक तरफ, वो, इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भी भूखा ना सोए। हर कोई, अपने सामर्थ्य के हिसाब से, इस लड़ाई को लड़ रहा है। कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को, पीएम केयर्स में जमा करा रहा है। कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है, कहीं मजदूर भाई-बहन क्वारंटीन बाद स्कूल की रंगाई-पुताई कर रहे हैं।

11:05 AM, 26-Apr-2020

आज पूरा देश एक लक्ष्य पर चल रहा है

गरीबों के लिए खाने से लेकर, राशन, लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल इक्विपमेंट का देश में ही निर्माण- आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा, साथ-साथ चल रहा है। जिस जज्बे से देशवासियों ने, कुछ-न-कुछ करने की ठान ली – हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है।

11:02 AM, 26-Apr-2020

हर नागरिक कोरोना का योद्धा है

भारत जैसा विशाल देश, जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, गरीबी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उसके पास कोरोना से लड़ने और जीतने का यही एक तरीका है और हम भाग्यशाली हैं कि, आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है, लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। जब पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी चर्चा होगी, उसके तौर-तरीकों की चर्चा होगी, मुझे विश्वास है कि भारत की यह पीपुल ड्रिवन लड़ाई, इसकी जरूर चर्चा होगी।

10:49 AM, 26-Apr-2020

मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश का हर नागरिक वायरस के खिलाफ लड़ रहा है लड़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल रविवार को देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दूसरी बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करके इस महीने मन की बात के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे थे।






Source link

Leave a comment