ख़बर सुनें
दुनिया में चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस का प्रसार हुआ लेकिन चीन में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रण में आ चुका है। चीन में अभी तक 83,036 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 85 हजार से ज्यादा हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में अब तक 39,314 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी की दर 45.72 फीसदी और मृत्युदर 3.55 फीसदी है।
मुंबई में एक दिन में 61 मरे
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को 1420 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि बीते 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो गई। इससे मुंबई में अब तक कुल मरीजों की संख्या 48,774 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1638 तक पहुंच गया है।