देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
फडणवीस ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस महाराष्ट्र में है। कोरोना से जितनी मृत्यु पूरे देश में हुई है इसमें से 40 प्रतिशत महाराष्ट्र में हुई है। मुंबई की स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ रही है। मुंबई जैसे महानगर में मरीज को बेड और एंबुलेंस नहीं मिल रही है। इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं।
राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। कोरोना महामारी संकट में सरकार को जिस तरह सामना करना चाहिए उस तरह का प्रयास नहीं हो रहा है। अभी तक राज्य सरकार ने किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया है। किसानों की हालत गंभीर है। रबी और खरीफ की फसल खरीद के लिए सरकार ने कोई फैसला नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को राशन नहीं मिल रहा है। इस अव्यवस्था पर विपक्ष शांत नहीं रह सकता। हमारी मांग है कि केंद्र ने अपना पैकेज घोषित किया है अब राज्य सरकार भी पैकेज घोषित करे।
फडणवीस ने राज्य के बारा बलुतदारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बारा बलुतदारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उनके लिए विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। महाराष्ट्र में बारा बलुतेदार में नाई, धोबी, सुतार, लोहार, भोई, कुंभार, बेलदार, रंगारी, पिंजारी, शिंपी, चांभार, सोनार, गुरव, मातंग कोली आदि जातियां आती है।
पैदल जाने वाले प्रवासियों को रोके सरकार
फडणवीस ने मांग की है कि राज्य सरकार पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों को रोककर उन्हें गाड़ियां उपलब्ध कराए। लेकिन राज्य सरकार इन प्रवासियों की कोई चिंता नहीं है। यह दुखद है कि राज्य में गरीब मजदूरों के लिए अभी तक कोई मदद नहीं की है।
‘मोदी को पत्र भेजने वाले पवार उद्धव को भी लिखें पत्र’
संकट के समय में राजनीति न करे विपक्ष : थोरात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कोरोना संक्रमण में विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी महामारी में विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए। लेकिन, विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है।