न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Sat, 18 Apr 2020 10:37 PM IST
ख़बर सुनें
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक तिवारी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है।
गौरतलब हो कि दीपक तिवारी को इस वर्ष फरवरी में विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए थे। उन्होंने पूर्व कुलपति जगदीश उपासने की जगह ली थी। तिवारी ढाई दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। साहित्य और लेखन में रुचि रखने वाले तिवारी ने इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा विदेश यात्राएं भी की हैं।
बता दें विश्वविद्यालय का मुख्यालय भोपाल में है। इसकी शाखाएं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अनेक स्थानों पर हैं। 1992 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और संचार से जुड़े कई कोर्स संचालित किए जाते हैं।
