ख़बर सुनें
जियो स्टूडियोज के साथ तीन फिल्मों मेड इन चाइना, लव आजकल और अंग्रेजी मीडियम की डील पूरी कर चुके दिनेश विजन अब आगे की फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन, इन तीनों फिल्मों की मार्केट वैल्यू कुछ खास न बन पाने के चलते दिनेश को अब नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी दिक्कत हो रही है।
गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और आरआरआर के अलावा हिंदी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाम की चर्चाएं निर्माता दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए भी चलती रही हैं। लेकिन सूत्रों ने अब ये साफ कर दिया है कि आलिया अब दिनेश विजन की इस फिल्म में काम नहीं करेंगी। इसकी वजह कोरोना काल के चलते आलिया के पास इकट्ठी हुई फिल्में हैं, जिनकी तारीखें पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से शूटिंग बंद होने के चलते उथल पुथल हो गई हैं।
सूत्र बताते हैं कि दिनेश के इस प्रोजेक्ट की फिलहाल पटकथा पूरी तरह से तैयार है और आलिया की हां मिलने के बाद उन्होंने बाकी काम शुरू कर दिया था। उधर, इससे बड़ा झटका दिनेश विजन को उनकी फिल्म इक्कीस न शुरू होने पाने का लगा है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन निर्देशित करने वाले थे। फिल्म की शूटिंग अब कब शुरू होगी, इस बारे में मैडॉक फिल्म्स कुछ भी कहने की सूरत में नहीं है।
अमर उजाला की खबर का असर: मुंबई में किराए पर रह रहे लोगों को मिली तीन महीने तक की छूट