सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
गुजरात के आणंद में मंगलवार रात कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। कोरोना फैलने के डर से वल्लभ विद्यानगर कस्बे के लोग शव के अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे।
गुस्साई भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एंबुलेंस का ड्राइवर घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के आसपास से कम से 56 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी बीडी जडेजा ने बुधवार को बताया कि हरिओम नगर इलाके के पास में करीब 100 परिवार रहते हैं। मंगलवार रात कोरोना से मृत एक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। वे शव का किसी दूसरी जगह पर अंतिम संस्कार करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भीड़ ने लाठी डंडों और हथियार से एंबुलेंस के ड्राइवर पर हमला कर दिया। एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचाया गया।
एंबुलेंस के साथ गए दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचते स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 90 साल की एक बुजुर्ग महिला ने खतरनाक कोरोना वायरस को मात दे दी है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आई यह महिला स्वस्थ होकर घर लौट गई। मंगलवार को सिविल अस्पताल से महिला को छुट्टी मिल गई। इसके अलावा प्रशासन ने बताया कि मीरा भयंदर नगर में 7 महीने के एक बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु में 7 मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी। राज्य सरकार ने कहा कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर आबकारी शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है। सामान्य ब्रांड की 180 मिलीलीटर आईएमएफएल की कीमत में दस रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि प्रीमियम शराब की कीमत में 20 रुपये तक की वृद्धि होगी।
देशभर में शराब खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबरों के बीच अब पुणे जिला प्रशासन ने इसके लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की है। डिवीजनल कमिश्नर दीपक माहेस्कर ने बताया कि बिना टोकन कोई भी व्यक्ति शराब नहीं खरीद सकेगा। वहीं, तेलंगाना में बुधवार से शराब की दुकानें खुल गईं। दुकान मालिकों ने ग्राहकों की आरती उतारी और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया
सार
गुजरात के आणंद में एक इलेक्ट्रिक शवदाहगृह में नगर निगम की एक टीम को कोविड-19 से मृत एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से रोकने के लिए भीड़ द्वारा कथित रूप से किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी और एक एंबुलेंस चालक घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
विस्तार
गुजरात के आणंद में मंगलवार रात कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। कोरोना फैलने के डर से वल्लभ विद्यानगर कस्बे के लोग शव के अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे।
गुस्साई भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एंबुलेंस का ड्राइवर घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के आसपास से कम से 56 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी बीडी जडेजा ने बुधवार को बताया कि हरिओम नगर इलाके के पास में करीब 100 परिवार रहते हैं। मंगलवार रात कोरोना से मृत एक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। वे शव का किसी दूसरी जगह पर अंतिम संस्कार करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भीड़ ने लाठी डंडों और हथियार से एंबुलेंस के ड्राइवर पर हमला कर दिया। एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचाया गया।
एंबुलेंस के साथ गए दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचते स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ठाणे : 90 साल की महिला ने दी कोरोना को मात
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 90 साल की एक बुजुर्ग महिला ने खतरनाक कोरोना वायरस को मात दे दी है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आई यह महिला स्वस्थ होकर घर लौट गई। मंगलवार को सिविल अस्पताल से महिला को छुट्टी मिल गई। इसके अलावा प्रशासन ने बताया कि मीरा भयंदर नगर में 7 महीने के एक बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु : आज से बढ़ेंगी शराब की कीमतें
तमिलनाडु में 7 मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी। राज्य सरकार ने कहा कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर आबकारी शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है। सामान्य ब्रांड की 180 मिलीलीटर आईएमएफएल की कीमत में दस रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि प्रीमियम शराब की कीमत में 20 रुपये तक की वृद्धि होगी।
पुणे : शराब के लिए पुणे में टोकन सिस्टम
देशभर में शराब खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबरों के बीच अब पुणे जिला प्रशासन ने इसके लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की है। डिवीजनल कमिश्नर दीपक माहेस्कर ने बताया कि बिना टोकन कोई भी व्यक्ति शराब नहीं खरीद सकेगा। वहीं, तेलंगाना में बुधवार से शराब की दुकानें खुल गईं। दुकान मालिकों ने ग्राहकों की आरती उतारी और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया
Source link