अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Updated Wed, 20 May 2020 03:19 PM IST
ख़बर सुनें
हरियाणा सरकार ने भले ही प्रदेश में फैक्टरियां खोल काम शुरू करने का आदेश दे दिया हो लेकिन उनमें काम करने वाले मजदूरों को वहां तक पहुंचने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। ज्यादा परेशानी तो उन मजदूरों को झेलनी पड़ रही है जो दिल्ली में रहते हैं और गुरुग्राम व फरीदाबाद की फैक्टरियों में काम करते हैं।
मजदूरों का आरोप है कि इनके पास बॉर्डर का पास होने के बावजूद पुलिस इन्हें सीमा पार नहीं करने देती है। इसी से नाराज मजदूरों ने आज गुरुग्राम के पालम विहार में पुलिस पर पथराव कर दिया।
इस संबंध में एफआईआर भी हुई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोके जाने पर सलाहपुर खेड़ा गांव जो कि दिल्ली का ग्रामीण इलाका है, वहीं लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में पुलिस के जवानों को चोटे भी लग गई है।
कोरोना महामारी के बाद से दिल्ली से सटी सीमाओं को डीएम के आदेश पर सील किया गया था। पथराव के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।