Kavita Kaushik Tweeted Out In Support Of Hrithik Roshan After Controversy With Kangana Ranaut – कंगना रनौत से इस टीवी एक्ट्रेस ने लिया ‘पंगा’, ऋतिक-अध्ययन का किया खुलकर सपोर्ट




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 23 Apr 2020 02:31 PM IST

टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक का ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन के पक्ष में किया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टीवी शो ‘एफआईआर’ की ‘चद्रंमुखी चौटाला’ ने एक यूजर द्वारा कंगना और उनकी बहन पर किए कमेंट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे मन में ऋतिक रोशन के लिए प्यार, सम्मान, सहानुभूति और भावनाएं हैं। साथ ही, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन को लेकर बुरा महसूस होता है। वह एक प्यारा परिवार है और उन्हें जिस तरह से नफरत झेलनी पड़ी वह काफी खेदजनक है। एक औरत के झूठे आरोपों के चलते लोगों ने उनसे बहुत ही बुरा व्यवहार किया। ‘




Source link

Leave a comment