Karan Singh Grover And Bipasha Basu Wedding Anniversary When Actress Revealed To Not Work With Khans – जब बिपाशा बसु ने कहा था, ‘किसी खान के साथ काम करके गायब नहीं होना’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 30 Apr 2020 07:49 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। 30 अप्रैल 2016 में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे, हालांकि याद दिला दें कि करण सिंह ग्रोवर की ये पहली शादी नहीं थी। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों की ही करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। 




Source link

Leave a comment