Karan Johar Dharma Productions Announced Contributions For Various Initiatives To Fight The Novel Coronavirus – गरीबों की मदद के लिए करण जौहर ने किया बड़ा एलान, पीएम केयर्स के अलावा इन संस्थाओं में भी देंगे सहायता राशि




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Apr 2020 05:31 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से देश में ऐसे कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिसकी उम्मीद कभी किसी को नहीं थी। चमचमाती फिल्मी दुनिया को लेकर कई लोगों के मन में यही सवाल रहता था कि यहां काम करने वाले लोग सिर्फ मतलबी होते हैं। पर्दे पर दिखने वाले हीरो-हीरोइन को आम लोगों से कोई खास मतलब नही है। लेकिन मुसीबत के वक्त में जैसे पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर लोगों की मदद के लिए आगे आया, उसे देखकर सारा भ्रम टूट गया।




Source link

Leave a comment