Juhi Chawla Shares Home-made Mask Tutorial And Arjun Rampal Provide Ppe Kits To Bmc Healthcare Workers – कोरोना के खिलाफ जंग में जारी बॉलीवुड का योगदान, जूही ने बनाया मास्क तो अर्जुन ने उपलब्ध करवाई पीपीई किट




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 12:27 PM IST

देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। ऐसे में सरकार और कोरोना योद्धाओं के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी हर संभव मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सिर्फ आर्थिक और मानसिक मदद ही नहीं, बल्कि सेलेब्स सोशल मीडिया की मदद से अपने फैंस को जागरुक करने का भी काम कर रह हैं। अभी तक सितारे जहां सिर्फ सभी को घर में रहने की सलाह दे रहे थे तो अब वो भी एक कदम आगे बढ़कर नए नए तरीकों से अपने फैंस को समझाइश दे रहे हैं।




Source link

Leave a comment