John Abraham Team Up With Milap Milan Zaveri And Bhushan Kumar For Mera Bharat Mahan – जॉन अब्राहम की ‘मेरा भारत महान’ कविता को मिला भूषण कुमार का साथ




जॉन अब्राहम के साथ मिलाप जावेरी और भूषण कुमार
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

फिल्मकार मिलाप जावेरी द्वारा लिखित और जॉन अब्राहम द्वारा गाए ‘मेरा भारत महान’ कविता को अब टी सीरीज का साथ मिल गया है। यह कविता  टी सीरीज के यू ट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध है। इस गाने के माध्यम से जॉन इस कठिन परिस्थिति में देश की सेवा में लगे लोगों के प्रति आभार जताते हुए सकारात्मक संदेश साझा कर रहे हैं। करीब ढाई मिनट की इस कविता को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

इस गाने में जहां एक तरफ जॉन अब्राहम कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में डॉक्टर्स, पुलिस, आर्मी और दूसरी सेवाओं से जुड़े लोग अपने कर्त्तव्य को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौजूदा समय के हालात से जुड़े तमाम शॉट्स भी नजर आते हैं। साथ ही तमाम पुराने शॉट्स का इस्तेमाल कर भी इसे प्रभावी बनाया गया है।

बीते दिनों इस कविता के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा था, ‘इसका श्रेय पूरी तरह से मिलाप जावेरी को जाता है। उन्होंने यह कविता लिखी और मुझे वाट्सऐप की। मैंने उनसे कहा, ‘यह खूबसूरत है।’ वह चाहते थे कि मैं इस कविता का वर्णन करूं। इसके लिए कुछ मिनट लगे। देखते ही देखते इस कविता ने नकारात्मक और नफरत से भरी दुनिया मे सकारात्मक संदेश फैलाया।’

अपनी इस रचना को लेकर निर्देशक मिलाप जावेरी कहते हैं, मैंने ‘मेरे भारत महान’ कविता लिखी और उसे वीडियो के तौर पर सोचा। मुझे लगता है कि पूरा देश और दुनिया को सकारात्मक संदेश, हिम्मत और आशा की जरूरत है। हम सब अपने घरों में बैठे हैं और अपने दायित्व को पूरा कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर्स, पुलिस और जरूरी सुविधाओं से जुड़े लोग बाहर हमारे लिए इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। यह उनके प्रति एक सम्मान है। मुझे बहुत खुशी हुई जब जॉन को यह कविता पसंद आई और उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए सहमति जाहिर कर दी।’

यहां देखें कविता

फिल्मकार मिलाप जावेरी द्वारा लिखित और जॉन अब्राहम द्वारा गाए ‘मेरा भारत महान’ कविता को अब टी सीरीज का साथ मिल गया है। यह कविता  टी सीरीज के यू ट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध है। इस गाने के माध्यम से जॉन इस कठिन परिस्थिति में देश की सेवा में लगे लोगों के प्रति आभार जताते हुए सकारात्मक संदेश साझा कर रहे हैं। करीब ढाई मिनट की इस कविता को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

इस गाने में जहां एक तरफ जॉन अब्राहम कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में डॉक्टर्स, पुलिस, आर्मी और दूसरी सेवाओं से जुड़े लोग अपने कर्त्तव्य को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौजूदा समय के हालात से जुड़े तमाम शॉट्स भी नजर आते हैं। साथ ही तमाम पुराने शॉट्स का इस्तेमाल कर भी इसे प्रभावी बनाया गया है।




Source link

Leave a comment