एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 15 May 2020 12:25 AM IST
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। सब कुछ बंद होने की वजह से देश के मजदूरों और गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में कई प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ हजारों किलोमीटर पैदल ही घर की तरफ रवाना हो चुके हैं। हर दिन ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें इनकी दयनीय स्थिति देखकर कलेजा फटने लगता है। मजदूरों के ये हालात देखकर गीतकार जावेद अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा है।