Is Delhi Government Hiding The Figure Of Corona Death Secret Is Revealed After Letter Of Top Officer Comes Out – क्या कोरोना मौत का आंकड़ा छिपा रही दिल्ली सरकार? टॉप अधिकारी का पत्र सामने आने से खुला यह राज




डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 10 May 2020 10:42 PM IST

ख़बर सुनें

दिल्ली सरकार पर कोरोना से संबंधित मौत के आंकड़े छुपाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि दिल्ली सरकार राजधानी में कोरोना की स्थिति को बेहतर स्थिति में दिखाने के लिए जानबूझकर कोरोना से हुए मौत के आंकड़े कम करके दिखा रही है। रविवार को इस आरोप की तब पुष्टि होती दिखी जब मुख्य सचिव विजय देव का एक पत्र लोगों के सामने आ गया जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौत के सभी आंकड़ों को नियमों के अनुसार सरकार (Death Audit Committee) को भेजने को कहा। 

डेथ ऑडिट कमेटी का गठन दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 20 अप्रैल को कोरोना के मौत के आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी देने के लिए किया गया था।

इसके पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया के सामने कहा था कि सरकार मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही है। कोरोना के मामले में मौत के आंकड़े छिपाए भी नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों से जानकारी सामने आने में देर हो जाती है जिसके कारण आंकड़ों में कुछ कमी रह जाती है।

मुख्य सचिव के पत्र में क्या?
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव के रविवार को जारी पत्र में कहा गया है कि डेथ ऑडिट कमेटी के गठन के समय यह तय किया गया था कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल रोजाना अपने यहां होने वाली मौतों की सही जानकारी कमेटी तक पहुंचाएंगे। लेकिन यह पाया गया है कि अस्पताल अपने यहां होने वाली मौतों की सही जानकारी सही समय पर कमेटी तक नहीं पहुंचा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मौत के आंकड़े तय नियमों के हिसाब से प्रतिदिन ऑडिट कमेटी तक पहुंचाए जाएं।

कहां हो रही गलती
आंकड़े छिपाने के मामले में सबसे बड़ा अंतर एलएनजेपी अस्पताल के मौत के मामलों में सामने आया था। कथित तौर पर इस अस्पताल में ज्यादा मौत होने के बाद भी रिपोर्ट में कम मौत को दिखाया गया। अस्पताल के पूर्व एमएस किशोर सिंह ने अमर उजाला को बताया कि अस्पताल के स्तर पर आंकड़ों में कोई गड़बड़ नहीं हो सकती। लेकिन पूरी दिल्ली से कोरोना के मौत के आंकडे़ इकट्ठा करने के सिस्टम में तकनीकी खामी है जिसके कारण सही समय पर सटीक आंकड़े इकट्ठे नहीं हो पाते। यही कारण है कि मौत की ऑडिट रिपोर्ट बनाते समय आंकड़ों में अंतर आ जाता है।

विपक्ष हुआ हमलावर
मौका देखते हुए विपक्ष दिल्ली सरकार पर हमलावर हो उठा। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपने को अच्छा बताने के लिए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रही है। वह कोरोना से मौत के आंकड़े कम करके दिखा रही है। 

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे इस समय पर भी विपक्ष पर आरोप लगाने के काम में लगे हैं जबकि उन्हें दिल्ली के लोगों की सुविधाओं को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कोरोना के मौत के मामलों की जांच की भी मांग की जिससे सच्चाई सामने आ सके।

दिल्ली सरकार पर कोरोना से संबंधित मौत के आंकड़े छुपाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि दिल्ली सरकार राजधानी में कोरोना की स्थिति को बेहतर स्थिति में दिखाने के लिए जानबूझकर कोरोना से हुए मौत के आंकड़े कम करके दिखा रही है। रविवार को इस आरोप की तब पुष्टि होती दिखी जब मुख्य सचिव विजय देव का एक पत्र लोगों के सामने आ गया जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौत के सभी आंकड़ों को नियमों के अनुसार सरकार (Death Audit Committee) को भेजने को कहा। 

डेथ ऑडिट कमेटी का गठन दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 20 अप्रैल को कोरोना के मौत के आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी देने के लिए किया गया था।

इसके पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया के सामने कहा था कि सरकार मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही है। कोरोना के मामले में मौत के आंकड़े छिपाए भी नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों से जानकारी सामने आने में देर हो जाती है जिसके कारण आंकड़ों में कुछ कमी रह जाती है।

मुख्य सचिव के पत्र में क्या?
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव के रविवार को जारी पत्र में कहा गया है कि डेथ ऑडिट कमेटी के गठन के समय यह तय किया गया था कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल रोजाना अपने यहां होने वाली मौतों की सही जानकारी कमेटी तक पहुंचाएंगे। लेकिन यह पाया गया है कि अस्पताल अपने यहां होने वाली मौतों की सही जानकारी सही समय पर कमेटी तक नहीं पहुंचा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मौत के आंकड़े तय नियमों के हिसाब से प्रतिदिन ऑडिट कमेटी तक पहुंचाए जाएं।

कहां हो रही गलती
आंकड़े छिपाने के मामले में सबसे बड़ा अंतर एलएनजेपी अस्पताल के मौत के मामलों में सामने आया था। कथित तौर पर इस अस्पताल में ज्यादा मौत होने के बाद भी रिपोर्ट में कम मौत को दिखाया गया। अस्पताल के पूर्व एमएस किशोर सिंह ने अमर उजाला को बताया कि अस्पताल के स्तर पर आंकड़ों में कोई गड़बड़ नहीं हो सकती। लेकिन पूरी दिल्ली से कोरोना के मौत के आंकडे़ इकट्ठा करने के सिस्टम में तकनीकी खामी है जिसके कारण सही समय पर सटीक आंकड़े इकट्ठे नहीं हो पाते। यही कारण है कि मौत की ऑडिट रिपोर्ट बनाते समय आंकड़ों में अंतर आ जाता है।

विपक्ष हुआ हमलावर
मौका देखते हुए विपक्ष दिल्ली सरकार पर हमलावर हो उठा। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपने को अच्छा बताने के लिए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रही है। वह कोरोना से मौत के आंकड़े कम करके दिखा रही है। 

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे इस समय पर भी विपक्ष पर आरोप लगाने के काम में लगे हैं जबकि उन्हें दिल्ली के लोगों की सुविधाओं को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कोरोना के मौत के मामलों की जांच की भी मांग की जिससे सच्चाई सामने आ सके।




Source link

Leave a comment