एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 12:36 PM IST
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान खान (Irrfan Khan) का आज मुंबई में निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। पिछले दो साल से वो इस बीमारी का इलाज करा रहे थे।
बीते रोज खबर आई थी कि अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है। इस दुखद खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। अमिताभ बच्चन से लेकर रवीना टंडन समेत सभी सितारों ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।