एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 08:25 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मौत से कला के क्षेत्र को एक ऐसी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। इरफान खान सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे व्यक्तित्व के धनी भी थे। इरफान की मौत की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री को तो सदमा पहुंच ही है, साथ ही साथ इससे टेलीविजन जगत और हॉलीवुड भी सख्ते में है। तो वहीं इस खबर पर सरहदों को भुलाकर पाकिस्तानी फिल्मों के कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया है। इन कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।