इ 7 वी सेतू अभ्यास दिवस 43

इ 7 वी  सेतू अभ्यास दिवस 43

विषय  – हिंदी  

प्रश्नों की सहायता से सर्वनाम स्पष्ट करे

प्र. १) यह कौन है ?

यह अजय है |

प्र. २) वह क्या है ?

वह दरवाजा है |

बातचीत के दौरान यह समझो कि हम संज्ञा की जगह दूसरे शब्द का इस्तेमाल करते हैं | उदा. १) तुम्हारा नाम क्या है ? मेरा नाम रोशन है।

२) तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है ? मेरे पिताजी का नाम रमेश है ?

३) तुम स्कूल कैसे आते हो ?

मैं बस से स्कूल आता हूँ ।

४) तुम्हें कौन-सा खेल खेलना पसंद करते हो ? मुझे कबड्डी खेलना पसंद है |


Leave a comment