Hana Kimura: Netflix Reality Show Terrace House Star And Japanese Wrestler Dies At 22 – नेटफ्लिक्स के शो ‘टेरेस हाउस’ की स्टार हाना किमूरा का 22 साल की उम्र में निधन, आखिरी पोस्ट में लिखा- ‘मुझे माफ…’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 24 May 2020 12:06 PM IST

ख़बर सुनें

नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो टेरेस हाउस की नवीनतम श्रृंखला में दिखाई देने वालीं हाना किमूरा (Hana Kimura) का निधन हो गया है। वह महज 22 वर्ष की थीं। हाना एक पेशेवर जापानी पहलवान भी थीं। जिसके करोड़ों फैंस हैं। कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया है।

वी आर स्टारडम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी हाना अब इस दुनिया में नहीं रही। कृपया चीजों को प्रक्रिया में लाने के लिए कुछ समय दीजिए। किमूरा के परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना कीजिए।’

किमूरा की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कुछ फैंस ने जानकारी दी है कि युवा रेसलर साइबर बदमाशी से परेशान थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

किमूरा का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘मैं आपसे प्यार करती हं। आपकी उम्र लंबी और खुशनुमा हो। मुझे माफ कर देना।’ 
 

नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो टेरेस हाउस की नवीनतम श्रृंखला में दिखाई देने वालीं हाना किमूरा (Hana Kimura) का निधन हो गया है। वह महज 22 वर्ष की थीं। हाना एक पेशेवर जापानी पहलवान भी थीं। जिसके करोड़ों फैंस हैं। कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया है।

वी आर स्टारडम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी हाना अब इस दुनिया में नहीं रही। कृपया चीजों को प्रक्रिया में लाने के लिए कुछ समय दीजिए। किमूरा के परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना कीजिए।’

किमूरा की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कुछ फैंस ने जानकारी दी है कि युवा रेसलर साइबर बदमाशी से परेशान थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

किमूरा का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘मैं आपसे प्यार करती हं। आपकी उम्र लंबी और खुशनुमा हो। मुझे माफ कर देना।’ 
 






Source link

Leave a comment