पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Mon, 11 May 2020 12:04 AM IST
अंग्रेजी का एक शब्द है उलूमनाटी। गूगल पर अगर आप इसका मतलब खोजने की कोशिश करेंगे तो वह इसका मतलब बताता है, प्रबुद्ध होने का दावा करने वाले व्यक्ति, वे व्यक्ति जो विशिष्ट ज्ञान रखने का दावा रखते हैं। इस शब्द का इतिहास खोजने की कोशिश करेंगे तो इसके तार आपको 18वीं सदी की एक जगह बावेरिया (जर्मनी) से जुड़ते मिलेंगे जहां पहली बार समाज के प्रबुद्धजीवियों का एक ऐसा समूह बना जिसने रूढ़ियों, अंधविश्वासों और धर्म के समाज पर अनावश्यक असर का विरोध करते हुए राज्यसत्ता को सीधे चुनौती देने की योजनाएं बनाईं। यहां बाइस्कोप में इसका जिक्र हो रहा है उस प्रोडक्शन हाउस के लिए जो बना तो वाकई दो ऐसे लोगों के मिलने से जो अपने अपने क्षेत्र के ज्ञानी होने का दावा कर सकते हैं, लेकिन उलूमनाटी नाम की ये फिल्म कंपनी जितनी तेजी से ऊपर गई, उतनी तेजी से ही नीचे भी आई। कंपनी बनी थी चर्चित अभिनेता सैफ अली खान और उनसे भी ज्यादा चर्चित निर्माता दिनेश विजन की साझेदारी में और इसी कंपनी की फिल्म गो गोवा गॉन है हमारे आज के बाइस्कोप की फिल्म।