Game Of Thrones Actor Bj Hogg Died Also Best Known For The Fall And Give My Head Peace – हॉलीवुड अभिनेता बीजे हॉग का निधन, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में भी दिखाया था अभिनय का हुनर




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 01 May 2020 02:39 PM IST

ख़बर सुनें

हॉलीवुड अभिनेता बीजे हॉग (BJ Hogg) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने 65 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली, हालांकि अभी तक हॉग के निधन की वजह सामने नहीं आई है। हॉग को मुख्य तौर पर ‘द फॉल’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए जाना जाता है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक बयान में जियोफ स्टेनटन ने कहा, ‘हॉग सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी थे। इस दुख को सहने की ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। यह एक बड़ी हानि है।’

याद दिला दें कि बीबीसी की नॉर्दन आयरलैंड सीरीज गिव माय हेड पीस (BBC Northern Ireland series Give My Head Peace)में हॉग ने बिग मेर्विन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता था। इस शो की टीम ने भी हॉग को श्रद्धांजलि दी है। याद दिला दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के पहले सीजन में हॉग ने लेनिस्टर हाउस के बेनरमैन का किरदार निभाया था।

द वॉल के टिम मिकगैरी ने भी सोशल मीडिया पर हॉग को श्रद्धांजलि दी है। अपने पोस्ट में टिम ने लिखा कि ये खबर सुनने के बाद दिल टूट गया है।
 

हॉलीवुड अभिनेता बीजे हॉग (BJ Hogg) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने 65 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली, हालांकि अभी तक हॉग के निधन की वजह सामने नहीं आई है। हॉग को मुख्य तौर पर ‘द फॉल’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए जाना जाता है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक बयान में जियोफ स्टेनटन ने कहा, ‘हॉग सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी थे। इस दुख को सहने की ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। यह एक बड़ी हानि है।’

याद दिला दें कि बीबीसी की नॉर्दन आयरलैंड सीरीज गिव माय हेड पीस (BBC Northern Ireland series Give My Head Peace)में हॉग ने बिग मेर्विन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता था। इस शो की टीम ने भी हॉग को श्रद्धांजलि दी है। याद दिला दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के पहले सीजन में हॉग ने लेनिस्टर हाउस के बेनरमैन का किरदार निभाया था।

द वॉल के टिम मिकगैरी ने भी सोशल मीडिया पर हॉग को श्रद्धांजलि दी है। अपने पोस्ट में टिम ने लिखा कि ये खबर सुनने के बाद दिल टूट गया है।
 






Source link

Leave a comment