न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 22 May 2020 07:01 PM IST
कांग्रेस: सोनिया गांधी
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
पटना के कंकड़बाग थाने में भाजपा के मीडिया प्रभारी रह चुके पंकज सिंह ने यह केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम केयर फंड पर सवाल उठाकर सोनिया गांधी लोगों को भड़का रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 (1) बी, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Bihar: Former media in-charge of state BJP unit, Pankaj Singh, files an FIR in Patna against Congress Chief Sonia Gandhi over Congress’ tweet regarding PM CARES Fund. “Through its Twitter handle, Congress is spreading misinformation that PM CARES Fund is being misused,” he says. pic.twitter.com/zhipwBvMs2
— ANI (@ANI) May 22, 2020
पंकज सिंह के अनुसार, पीएम केयर फंड को लेकर कांग्रेस की ओर से लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है, जबकि पीएम केयर फंड में कोई भी आदमी छाेटी से छोटी राशि काे भी जमा कर सकता है।
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में भी दो दिन पहले केस दर्ज किया गया था। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सागर कस्बे की पुलिस ने प्रवीण के वी नामक व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज किया था। कर्नाटक में आईपीसी की धारा 153 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।