एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 27 Apr 2020 04:19 AM IST
फिल्मों में अब बोले जाने वाले डायलॉग सिनेमाघर से बाहर निकलते ही दर्शक भूल जाते हैं। लेकिन एक दौर में यही डायलॉग हिंदी सिनेमा की आत्मा हुआ करते थे। इन्हें बोलने वाले हर एक्टर का एक अलग अंदाज होता था।
गर्जती आवाज, आंखों में शोला और चेहरा पर गजब का तेज, अभिनेता फिरोज खान की पहचान कुछ ऐसे ही होती है। बॉलीवुड के स्टाइल आईकॉन कहे जाने वाले फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को हुआ था। उनका असली नाम जुल्फिकार अली शाह खान था।