Farah Khan Daughter Anya Collect Fund For Stray Animals Which Affected By Lockdown – लॉकडाउन की मार झेल रहे जानवरों की मदद के लिए फराह खान की बेटी ने बनाई पेंटिंग, जुटाए इतने लाख रुपये




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 13 May 2020 12:11 PM IST

मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपनी बेटी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लॉकडाउन के बीच उनकी बेटी आन्या कोरोना वायरस की मार झेल रहे आवारा जानवरों की मदद कर रही हैं। आन्या स्केच- पेंटिंग बनाकर बेच रही हैं और उससे कमाए रुपयों से वह इस लॉकडाउन में खाने और जरूरत की मार झेल रहे जानवरों की मदद कर रही हैं। अब तक उन्होंने अपनी स्केच पेंटिंग से ढाई लाख से ज्यादा रुपये जुटा लिए हैं। 




Source link

Leave a comment