Famous Tv Serial Jhansi Ki Rani Is Set To Start Again Kratika Sengar Ulka Gupta – कोरोना के इस माहौल में ‘झांसी की रानी’ की हो रही वापसी, अंग्रेजों से मनवाएंगी लोहा




ख़बर सुनें

रामायण, महाभारत जैसे तमाम टीवी धारावाहिकों के वापस लौटने के बाद अब सुपरहिट शो ‘झांसी की रानी’ भी टीवी पर वापसी कर रहा है। इस शो की कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बहादुरी भरे कर्मों की दास्तान पर आधारित है। शो मे रानी लक्ष्मीबाई की युवावस्था का किरदार टीवी की मशहूर अभिनेत्री कृतिका सेंगर ने निभाया है, वहीं रानी लक्ष्मीबाई के बचपन के किरदार में उल्का गुप्ता नजर आईं। 

भारत में कोरोना वायरस की वजह से लागू किए लॉकडाउन के कुछ समय बाद से ही टीवी के पुराने धारावाहिकों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। चूंकि टीवी चैनलों के पास अपने दर्शकों को दिखाने के लिए कुछ नया नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों को अपने दर्शकों को लुभाने का जरिया समझा। उसी समय से हर चैनल अपने पुराने धारावाहिकों को चुन चुन कर वापस लाने में जुट गया। 

जितेंद्र श्रीवास्तव और धर्मेश शाह के निर्देशन में बने इस शो की 11 साल बाद टीवी पर वापसी हो रही है। अपने समय में यह धारावाहिक टीआरपी के मामले में सबसे बेहतरीन टीवी शोज में से एक रहा है। शो में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उल्का गुप्ता कहती हैं, ‘मुझे बड़ी खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा रही। रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने पर मुझे दर्शकों से जितना प्यार मिला, मैं इसके लिए उनकी बहुत आभारी हूं। मुझे इस बात की भी बहुत ज्यादा खुशी है कि अब यह शो एक बार फिर टीवी पर आ रहा है और यह फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेगा।’

वर्तमान स्थिति की चिंता करते हुए उल्का कहती हैं, ‘झांसी की रानी मजबूती और बहादुरी की एक मिसाल है। यह वक्त ऐसा है जब लोगों को बहुत मजबूत और बहादुरी से मैदान में टिके रहने की जरूरत है। रानी लक्ष्मीबाई का साहस और उत्साह अपने आसपास के माहौल से लड़ने में बहुत मदद करेगा।’ बता दें कि इस शो का प्रसारण जी टीवी पर 20 अप्रैल यानी सोमवार से किया जाएगा। इस शो में कृतिका सेंगर और उल्का गुप्ता के अलावा धर्माधिकारी, अमित पचौरी, हेमंत चौधरी, आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

रामायण, महाभारत जैसे तमाम टीवी धारावाहिकों के वापस लौटने के बाद अब सुपरहिट शो ‘झांसी की रानी’ भी टीवी पर वापसी कर रहा है। इस शो की कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बहादुरी भरे कर्मों की दास्तान पर आधारित है। शो मे रानी लक्ष्मीबाई की युवावस्था का किरदार टीवी की मशहूर अभिनेत्री कृतिका सेंगर ने निभाया है, वहीं रानी लक्ष्मीबाई के बचपन के किरदार में उल्का गुप्ता नजर आईं। 




Source link

Leave a comment