ख़बर सुनें
बुधवार को हुई इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है। इस निवेश के बाद अब जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।
Facebook Invests $5.7 billion in India’s Jio Platforms https://t.co/cvhpfy7JPc pic.twitter.com/mrzk9oKA0M
— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) April 22, 2020
फेसबुक ने कहा, ‘यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो ने भारत में जो बड़े बदलाव लाए हैं, उससे हम भी उत्साहित हुए हैं। चार साल से भी कम समय में रिलायंस जियो 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है। इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
Facebook to invest Rs 43,574 crores in Jio platforms for a 9.99% equity stake: Jio-Reliance Industries Limited statement
— ANI (@ANI) April 22, 2020