लॉकडाउन के चौथे चरण जहां रियायतों के साथ छूट मिल रही है। वहीं देश की राजधानी में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के इस बढ़ते ग्राफ को बीते सात दिन की स्थिति के आधार पर आसानी से समझा जा सकता है। इन सात दिनों में 34 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए, जिनमें करीब चार हजार कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण की औसत दर करीब 12 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि बीते दो दिन की स्थिति देखें तो संक्रमण दर 14 फीसदी तक पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 19 से 25 मई के बीच दिल्ली में 34,742 सैंपल की जांच हुई है, जिनमें से 3999 पॉजिटिव मिले हैं। वायरस की औसत दर 11.52 फीसदी दर्ज की गई है। दरअसल दिल्ली सहित पूरा देश बीते 18 मई से लॉकडाउन के चौथे चरण में है। 25 मार्च को लॉकडाउन का पहला चरण लागू हुआ था। इसके बाद से अब तक दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में रिकवरी और जांच को लेकर दिल्ली की स्थिति काफी बेहतर है।
दिल्ली में 10 लाख की आबादी पर 8805 लोगों की जांच हो रही है, जिनमें से 709 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। दिल्ली में मृत्युदर अभी भी दो फीसदी बनी हुई है। हालांकि 48.18 फीसदी मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल 49.85 फीसदी एक्टिव केस हैं।
दिनांक मरीज कुल जांच संक्रमण दर (फीसदी में)
19 मई 500 6127 8.16
20 मई 534 4428 12.05
21 मई 571 4103 13.91
22 मई 660 5870 11.24
23 मई 591 4792 12.33
24 मई 508 4826 10.52
25 मई 635 4596 13.81
कुल 3999 34,742 11.52
लॉकडाउन के चौथे चरण में ही कोरोना वायरस की जांच को लेकर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिल्ली में एक दिन में नौ हजार तक सैंपल की जांच हुई है, लेकिन बीते सात दिन में यह आंकड़ा चार से पांच हजार के बीच दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या कम न होकर और बढ़ी है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि दिल्ली में बीते 10 मई को सर्वाधिक 9584 सैंपल की जांच में 381 कोरोना संक्रमित मिले थे। यानि तब संक्रमण की दर चार फीसदी थी। तब की तुलना में अब जांच कम हुई हैं तो संक्रमण की दर 14 फीसदी तक रिकॉर्ड की गई है।
दिल्ली की स्थिति
कुल मरीज 14053
मौत 276
डिस्चॉर्ज 6771
एक्टिव केस 7006
सार
– सात दिन में चार हजार मरीज, संक्रमण दर 12 फीसदी
– बीते दो दिन में संक्रमण दर 14 फीसदी तक पहुंची
विस्तार
लॉकडाउन के चौथे चरण जहां रियायतों के साथ छूट मिल रही है। वहीं देश की राजधानी में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के इस बढ़ते ग्राफ को बीते सात दिन की स्थिति के आधार पर आसानी से समझा जा सकता है। इन सात दिनों में 34 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए, जिनमें करीब चार हजार कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण की औसत दर करीब 12 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि बीते दो दिन की स्थिति देखें तो संक्रमण दर 14 फीसदी तक पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 19 से 25 मई के बीच दिल्ली में 34,742 सैंपल की जांच हुई है, जिनमें से 3999 पॉजिटिव मिले हैं। वायरस की औसत दर 11.52 फीसदी दर्ज की गई है। दरअसल दिल्ली सहित पूरा देश बीते 18 मई से लॉकडाउन के चौथे चरण में है। 25 मार्च को लॉकडाउन का पहला चरण लागू हुआ था। इसके बाद से अब तक दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में रिकवरी और जांच को लेकर दिल्ली की स्थिति काफी बेहतर है।
दिल्ली में 10 लाख की आबादी पर 8805 लोगों की जांच हो रही है, जिनमें से 709 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। दिल्ली में मृत्युदर अभी भी दो फीसदी बनी हुई है। हालांकि 48.18 फीसदी मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल 49.85 फीसदी एक्टिव केस हैं।
लॉकडाउन-4 में दिल्ली की स्थिति
दिनांक मरीज कुल जांच संक्रमण दर (फीसदी में)
19 मई 500 6127 8.16
20 मई 534 4428 12.05
21 मई 571 4103 13.91
22 मई 660 5870 11.24
23 मई 591 4792 12.33
24 मई 508 4826 10.52
25 मई 635 4596 13.81
कुल 3999 34,742 11.52
जांच सीमित, मरीज ज्यादा
लॉकडाउन के चौथे चरण में ही कोरोना वायरस की जांच को लेकर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिल्ली में एक दिन में नौ हजार तक सैंपल की जांच हुई है, लेकिन बीते सात दिन में यह आंकड़ा चार से पांच हजार के बीच दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या कम न होकर और बढ़ी है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि दिल्ली में बीते 10 मई को सर्वाधिक 9584 सैंपल की जांच में 381 कोरोना संक्रमित मिले थे। यानि तब संक्रमण की दर चार फीसदी थी। तब की तुलना में अब जांच कम हुई हैं तो संक्रमण की दर 14 फीसदी तक रिकॉर्ड की गई है।
दिल्ली की स्थिति
कुल मरीज 14053
मौत 276
डिस्चॉर्ज 6771
एक्टिव केस 7006
Source link