ख़बर सुनें
नदीम खान के गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती होने की खबर मंगलवार की शाम मुंबई में लोगों को पता चली। बताया गया कि वह सोमवार की शाम लीलावती अस्पताल में अस्पताल की सीढ़ियों से गिर गए और इसमें उनके कंधे, सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं। सिनेमैटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव नितिन गर्ग के मुताबिक उनका लीलावती अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।
मशहूर लेखक, शायर और पटकथा लेखक डॉ. राही मासूम रजा के साथ नदीम की मां का दूसरा निकाह हुआ था। नदीम खान ने फिल्मों में अपना करियर मशहूर निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की स्टूडेंट फिल्म मर्डर एट मंकी हिल से शुरू किया। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। नदीम खान को हिंदी सिनेमा में उनकी फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अनोखी तकनीकों के लिए जाना जाता है।
लंदन के मशहूर हाइड पार्क में उन्होंने फिल्म एक बार फिर के एक गाने की गुपचुप तरीके से शूटिंग पूरी कर ली थी क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने वहां शूटिंग की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। फिल्म डिस्को डांसर के टाइटल गाने आई एम ए डिस्को डांसर की शूटिंग का किस्सा भी वह अक्सर सुनाया करते हैं। इस गाने की शूटिंग में जैसी लाइटिंग चाहिए थी, उतना पैसा फिल्म के निर्माता सुभाष बब्बर यानी बी सुभाष के पास नहीं था। नदीम ने तब झालरों और साधारण बल्बों पर रंगीन पन्नियां लगाकर इस गाने की शूटिंग की थी। नदीम को इनडोर शूटिंग के दौरान लाइटिंग में महारत हासिल है।