न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Thu, 21 May 2020 06:48 PM IST
देवेंद्र फडणवीस- उद्धव ठाकरे
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
कोरोना महामारी को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। फडणवीस ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिये निर्णय लेने में अक्षमता महाराष्ट्र सरकार की सबसे बड़ी समस्या रही है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने से डर रहे हैं। वह बहुत हद तक नौकरशाही पर निर्भर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने उद्योगों को लेकर महाराष्ट्र सरकार को सुझाव भी दिया और कहा कि महाराष्ट्र के पास चीन से जा रहे उद्योगों को आकर्षित करने का अच्छा मौका, लेकिन इसके लिये राज्य सरकार को सक्रियता दिखानी होगी।
महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है और यही कारण है कि यहां अभी तक 39297 मामले सामने आए हैं, जिसमें 1300 से अधिक लोगों की मौत हुई है।