Delhi 660 Covid Cases In Single Day Highest Till Now 14 Death Toll Reaches To 12319 – दिल्ली में कोरोना का कहरः 24 घंटे में सामने आए 660 मरीज, 14 मौतें, कुल केस 12 हजार के पार




अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 02:44 PM IST

ख़बर सुनें

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 660 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,319 हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में 500 या इससे अधिक मामले आए हैं।

बीते 24 घंटे में 14 मौतें भी हुई हैं जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 208 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 6214 सक्रिय केस हैं। सिर्फ बीते चार दिनों में ही दिल्ली में 2100 से ज्यादा केस आए हैं।

इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

गुरुवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं।

बीते चार दिनों में आए केस
19 मई    500
20 मई    534 
21 मई    571
22 मई    660

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 660 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,319 हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में 500 या इससे अधिक मामले आए हैं।

बीते 24 घंटे में 14 मौतें भी हुई हैं जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 208 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 6214 सक्रिय केस हैं। सिर्फ बीते चार दिनों में ही दिल्ली में 2100 से ज्यादा केस आए हैं।

इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

गुरुवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं।

बीते चार दिनों में आए केस
19 मई    500
20 मई    534 
21 मई    571
22 मई    660




Source link

Leave a comment