न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 May 2020 12:54 PM IST
ख़बर सुनें
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है और इसलिए अर्द्धसैन्य बल ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में काम कर रहे अधिकारियों को रविवार से परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सीआरपीएफ ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित बिल्डिंग को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
After a staff of one of the top officers of CRPF tested COVID-19 positive, CRPF Headquarters in Delhi will be sealed for sanitisation till further orders. No one will be allowed to enter the building: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/dCWWGe9GUF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
उन्होंने बताया कि मुख्यालय की बिल्डिंग में कर्मचारी के संपर्क में आए सभी कर्मियों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल है। मालूम हो कि बटालियन के कई जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को सीआरपीएफ के 68 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सभी जवान मयूर विहार फेज तीन स्थित 31वीं बटालियन के हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 134 हो गई है, जिनमें से एक जवान ठीक हो चुका है और एक की मौत हो गई है। वहीं बीएसएफ के भी 17 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जवान 126वीं और 176वीं बटालियन के हैं।
शुक्रवार को भी सीआरपीएफ के 12 जवानों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
सीआरपीएफ बटालियन के 12 जवान शुक्रवार को भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इससे कुछ दिनों पहले 52 जवानों के संक्रमित पाए जाने और एक जवान की मौत के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। संक्रमित जवानों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।