न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 02 Jun 2020 04:20 PM IST
लव अग्रवाल (स्वास्थ्य मंत्रालय)
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस को लेकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े और जानकारियां सामने रखीं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दुनिया में सबसे कम है। इस दौरान क्या क्या कहा मंत्रालय ने पढ़ें-
- अभी तक 95,527 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैंं। मरीजों के ठीक होने की दर 48 फीसदी है।
- कोरोना के कारण मृत्यु दर 2.82 फीसदी है जो दुनिया में सबसे कम है।
The fatality rate in our country is 2.82%, one of the lowest in the world: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/Kcd6KwygX5
— ANI (@ANI) June 2, 2020
- भारत में जिनकी मौत हुई है उनमें से 73 फीसदी लोगों को कोई न कोई बीमारी थी।
- देश की आबादी के 10 फीसदी हिस्से से ही 50 फीसदी लोगों की मौत हुई है।
- जरूरी है कि हम जागरूक रहें, हमारे निवारक प्रयास जारी रहें। हमें समय पर मेडिकल सलाह लें और इलाज लें।
- हमारे अबतक के प्रयास रहे हैं कि कैसे सरवाइव करें, अनलॉक में भी हम उसी पर आगे बढ़ेंगे। वायरस के साथ ही आगे बढ़ना होगा। उसी सपोर्ट के साथ हम आगे बढ़ते रहें।
- हमने सभी राज्यों से कहा है कि कोरोना केस को पहचानें, कांटेक्ट ट्रेस करें। किसी राज्य को इससे निपटने के लिए अगर कोई कदम उठाना है तो उठा सकता है।