न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 18 Apr 2020 04:33 PM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक 14378 मामले सामने आ चुके हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1992 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इससे जुड़े नए डाटा और जानकारियां लोगों के सामने रखी गईं।
गृह मंत्रालय ने कहा
- इस दौरान गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संकट के चलते भारत में फंसे विदेशियों की वीजा अवधि बढ़ाई जाएगी।
- बिना शुल्क वीजा अवधि बढ़ाई जाएगी।
- फंसे विदेशी तीन मई तक आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी तरह की मदद के लिए 112 पर कॉल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा
- कुल 1992 कोरोना संक्रमित मरीज अबतक ठीक हो चुके हैंं।
- 24 घंटे में 991 मामले सामने आए हैं।
- पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत।
- 12 राज्यों में 22 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है।
- तीन नए जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं।
- 75 फीसदी मौत बुजुर्गों की, 45-60 आयु वर्ग में 10.3 फीसदी मौत, 0-45 आयु वर्ग में 14 फीसदी मौत।
- 60-75 आयु वर्ग में मौत 33.1 फीसदी मौत, 75 से अधिक आयु वर्ग में 42.2 फीसदी मौत।
- कोरोना वायरस से देश में मौत की दर 3.3 फीसदी।
- दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े हैं 63 फीसदी केस। दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में जमात के ज्यादा केस।
- देश में 29.8 फीसदी केस जमात से जुड़े हुए।
- 23 राज्यों में मरकज से जुड़े लोग संक्रमित हैं।
Mortality rate in our country is around 3.3%. An age-wise analysis will tell you that 14.4% death has been reported in age group of 0-45 yrs. Between 45-60 yrs it is 10.3%, between 60-75 yrs it is 33.1% & for 75 yrs and above it is 42.2%: Lav Aggarwal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/ke2JJvHx1p
— ANI (@ANI) April 18, 2020
आईसीएमआर ने कहा
- आईएसीएमआर ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया।
- बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन सेवाएं दी जा रही हैं।
- रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट हॉटस्पॉट इलाकों में ही कराए जाएं।