Coronavirus, Lockdown, Curfew, Corona Positive Six Month Girl Child Died In Pgi Chandigarh – चंडीगढ़ः कोरोना संक्रमण से पीजीआई में छह महीने की बच्ची की मौत, हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी




ख़बर सुनें

चंडीगढ़ के लिए वीरवार को बेहद दुख भरी खबर आई। पीजीआई में हार्ट सर्जरी के लिए आई बच्ची की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वह आईसीयू में थी और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सर्जरी के बाद स्वस्थ थी, दो दिन से इंफेक्शन था
फगवाड़ा (पंजाब) निवासी बच्ची के दिल में छेद था। परिजनों ने गत 9 अप्रैल को उसे पीजीआई में भर्ती कराया। यहां उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ थी और तेजी से रिकवर कर रही थी। लेकिन पिछले दो दिन से उसे इंफेक्शन हो रहा था। मंगलवार दोपहर डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट में बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली थी।

18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफ कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई
पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार को बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। के बाद उसका इलाज कर रहे डॉ. अरुण कुमार भारनवाल और उनकी टीम को तत्काल होम क्वारंटीन कर दिया गया था। 18 डॉक्टरों समेत पीजीआई के 54 स्टाफ को क्वारंटीन किया गया था। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट वीरवार को निगेटिव आई।

पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, बच्ची के संपर्क में पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी के 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर, 13 हॉस्पिटल और सेनिटेशन अटेंडेंट, 2 फिजियोथेरिपिस्ट, 6 एक्सरे टेक्नीशियन और रेडियोलॉजी नर्सिंग ऑफिसर आए थे।
-18 मार्च को पहले मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई  
-20 मार्च को उस मरीज के संपर्क में आए उसके भाई, कुक और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  
-20 मार्च को ही यूके से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  
-25 मार्च को दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई  
-28 मार्च को उस युवक की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
– कनाडा से लौटे दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  
-30 मार्च को 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई  
-31 मार्च को 2 मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि
-01 अप्रैल को सेक्टर 35 निवासी एक मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि  
-02 अप्रैल को सेक्टर 33 निवासी 59 साल की महिला और 10 माह की बच्ची में कोरोना की पुष्टि  
-10 अप्रैल को सेक्टर 37 सी निवासी पीयू के प्रोफेसर में कोरोना की हुई पुष्टि  
-12 अप्रैल सेक्टर-37 सी निवासी पीयू के प्रोफेसर की सास और 8 साल की बेटी में हुई कोरोना की पुष्टि  
-17 अप्रैल अप्रैल को पीजीआई में काम करने वाले एक हेल्थ वर्कर और सेक्टर 30 निवासी महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव  
-19 अप्रैल अप्रैल को सेक्टर 30 निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला के पति, बेटे और पोती में कोरोना की पुष्टि

चंडीगढ़ के लिए वीरवार को बेहद दुख भरी खबर आई। पीजीआई में हार्ट सर्जरी के लिए आई बच्ची की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वह आईसीयू में थी और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सर्जरी के बाद स्वस्थ थी, दो दिन से इंफेक्शन था
फगवाड़ा (पंजाब) निवासी बच्ची के दिल में छेद था। परिजनों ने गत 9 अप्रैल को उसे पीजीआई में भर्ती कराया। यहां उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ थी और तेजी से रिकवर कर रही थी। लेकिन पिछले दो दिन से उसे इंफेक्शन हो रहा था। मंगलवार दोपहर डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट में बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली थी।

18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफ कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई
पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार को बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। के बाद उसका इलाज कर रहे डॉ. अरुण कुमार भारनवाल और उनकी टीम को तत्काल होम क्वारंटीन कर दिया गया था। 18 डॉक्टरों समेत पीजीआई के 54 स्टाफ को क्वारंटीन किया गया था। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट वीरवार को निगेटिव आई।

पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, बच्ची के संपर्क में पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी के 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर, 13 हॉस्पिटल और सेनिटेशन अटेंडेंट, 2 फिजियोथेरिपिस्ट, 6 एक्सरे टेक्नीशियन और रेडियोलॉजी नर्सिंग ऑफिसर आए थे।


आगे पढ़ें

चंडीगढ़ में कब-कब मिले मरीज




Source link

Leave a comment