Coronavirus Live Updates In Maharashtra: Covid 19 Cases And Death Increse In Mumbai Pune Thane – महाराष्ट्र से 847 मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नासिक से यूपी के लिए रवाना




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sat, 02 May 2020 08:49 AM IST

नासिक रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होती विशेष ट्रेन
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के नासिक से शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक श्रमिक विशेष ट्रेन 847 प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। केंद्रीय रेलवे (सीआर) ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे हुए प्रवासी मजदूर शनिवार सुबह नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन सुबह 10.20 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। उन्होंने कहा, 847 यात्री ट्रेन में सवार हुए, जो सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन कर रहे थे। इस विशेष ट्रेन में 17 कोच हैं।

इससे पहले एक मई को नासिक से मध्यप्रदेश के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया था। 300 प्रवासियों को ले जाने वाली ट्रेन नासिक से शुक्रवार रात को रवाना हुई थी और शनिवार सुबह भोपाल पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि लखनऊ के लिए ट्रेन भी कल रात को ही चलने वाली थी लेकिन कुछ वजहों से इसका संचालन रोक दिया गया था।

अब तक 11 हजार से ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है। 1879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

पुणे में एक व्यक्ति की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित एक 68 वर्षीय मरीज की पुणे में मौत हो गई। पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज को कोरोना के अलावा मायोकार्डिटिस के साथ एआरडीएस और सांस लेने में परेशानी जैसी गंभीर बीमारियां थीं। पुणे जिले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र के नासिक से शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक श्रमिक विशेष ट्रेन 847 प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। केंद्रीय रेलवे (सीआर) ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे हुए प्रवासी मजदूर शनिवार सुबह नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन सुबह 10.20 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। उन्होंने कहा, 847 यात्री ट्रेन में सवार हुए, जो सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन कर रहे थे। इस विशेष ट्रेन में 17 कोच हैं।

इससे पहले एक मई को नासिक से मध्यप्रदेश के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया था। 300 प्रवासियों को ले जाने वाली ट्रेन नासिक से शुक्रवार रात को रवाना हुई थी और शनिवार सुबह भोपाल पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि लखनऊ के लिए ट्रेन भी कल रात को ही चलने वाली थी लेकिन कुछ वजहों से इसका संचालन रोक दिया गया था।

अब तक 11 हजार से ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है। 1879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

पुणे में एक व्यक्ति की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित एक 68 वर्षीय मरीज की पुणे में मौत हो गई। पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज को कोरोना के अलावा मायोकार्डिटिस के साथ एआरडीएस और सांस लेने में परेशानी जैसी गंभीर बीमारियां थीं। पुणे जिले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। 




Source link

Leave a comment