Coronavirus In Uttarakhand : Cabinet Minister Satpal Maharaj Wife Found Corona Positive – Coronavirus : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी निकलीं कोरोना पॉजिटिव




ख़बर सुनें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमृता रावत की तबीयत खराब थी। शनिवार सुबह देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई, रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। 

Coronavirus in Uttarakhand : प्रदेश में मिले आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 749

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से मंत्री सतपाल महाराज से मिलने आए लोगों को मंत्री आवास में ही क्वांरटीन कर दिया गया था।  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर के बाहर क्वारंटीन का स्टीकर भी चस्पा किया गया था। 

कुछ लोग दिल्ली से सतपाल महाराज से मिलने उनके सर्कुलर रोड स्थित घर पर आए थे। इसलिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से महाराज के घर आए तीन लोगों को प्रशासन ने उनके आवास में ही होम क्वांरटीन कर दिया था। वहीं मंत्री ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया था।

विकासनगर में जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली युवती अपने परिजनों के साथ कार में बैठकर त्यूनी पहुंच गई। प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर युवती और उसके परिजनों को त्यूनी में ही रोक लिया गया। जिसके बाद युवती को वापस उपचार के लिए दून अस्पताल भेज दिया गया।

वहीं युवती के साथ आए युवकों को त्यूनी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सैंपल को भी जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। कथियान क्षेत्र की एक युवती देहरादून चंद्रबनी में रहकर पढ़ाई करती है। वह वहां पर किराए के मकान में रहती है। बीते दिनों तबियत खराब होने पर उसके सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया था। जिसके बाद युवती बीते शुक्रवार को अपने दो अन्य परिजनों के साथ घर को रवाना हो गई।

इस बीच उसकी जांच रिपोर्ट भी आ गई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकली। रिपोर्ट निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवती ने संपर्क साधा तो पता चला कि वह अपने घर के लिए निकल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ने मामले की जानकारी त्यूनी पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद युवती को त्यूनी में ही रोक लिया गया।

थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि युवती को वापस उपचार के लिए देहरादून भेज दिया गया है, जबकि उसके परिजनों को त्यूनी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सैंपल भी जांच को लैब भेजे जा रहा है।

 

त्यूनी बाजार स्थित बैंक शाखा के अधिकारी की बेटी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद व्यापार मंडल त्यूनी ने आगामी चार जून तक बाजार को बंद कर दिया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी वस्तुएं ही खुली रहेंगी। वहीं प्रशासन ने आधिकारिक रूप से किसी भी तरह की बंदी से साफ मना किया है।

बीते शुक्रवार को बैंक शाखा के अधिकारी की बेटी की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह अपनी बहन के साथ आगरा से लाइन जीवगढ़ स्थित घर पहुंची थी। बेटी से मिलने के बाद बीते 26 मई को शाखा अधिकारी त्यूनी लौट आए थे। जिसके बाद से वह लगातार बैंक का काम देख रहे थे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीर रावत ने कहा कि सभी व्यापारियों की आम सहमति, सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बाजार बंदी के दौरान सभी जगहों को सैनिटाइज कराया जाएगा। बैंक शाखा को भी सील कर दिया गया है। आवश्यक वस्तुएं से जुड़ी दुकानें शासन के निर्देशानुसार खुली रहेंगी।

एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह ने कहा कि व्यापारियों ने आम सहमति से यह निर्णय लिया है। प्रशासन की ओर से व्यापारी दुकान खोलने की पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने प्रशासन से बाजार को पूर्व की भांति शाम चार बजे तक खोले जाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजू ने कहा कि क्षेत्र के कई व्यापारी बाजार को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोले जाने के पक्ष में नहीं है।

इससे कोरोना महामारी का खतरा बढ़ेगा। कहा कि समय सीमा बढ़ाने से कई लोग शाम तक बाजार में अनावश्यक रूप से घूमते रहेंगे। महामारी संकटकाल में व्यापारी भी अपनी जान हथेली में रख काम कर रहे हैं। प्रशासन को व्यापारियों की मांग के अनुरूप बाजार को पूर्व व्यवस्था के तहत खोलना चाहिए। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो।

बताया कि मांग के समर्थन में बीते शुक्रवार को देहरादून में व्यापारियों से जुड़े कई संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। देहरादून में जिस तरह की व्यवस्था लागू होगी। क्षेत्र में भी उसी तरह की व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

बीते रोज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत नर्सिंग अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस ने उनके निवास स्थान सांई विहार कॉलोनी की एक गली को सील कर दिया है। तय समय अवधि तक यहां के लोग केवल सरकारी वाहन के जरिए भी सामान ले सकेंगे। इन्हें पूरी तरह से बाहर आने पर प्रतिबंधित किया गया है।

शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र सिंह रावत, कोतवाल रितेश शाह सहित पुलिसकर्मियों के साथ सांई विहार कॉलोनी पहुंचे। यहां पुलिस ने कॉलोनी की एक गली को सील कर दिया है। बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने यहां के लोगों को आवागमन न करने को कहा है। 

जौलीग्रांट आदर्शनगर लेन नंबर नौ पाबंद

जौलीग्रांट आदर्शनगर लेन नंबर नौ में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर एरिया को पाबंद कर दिया गया है। युवक को एहतियात के साथ दून अस्पताल देहरादून भिजवाया दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। 29 वर्षीय युवक मुंबई से दिल्ली होकर जौलीग्रांट आदर्शनगर आया था। युवक को होम क्वारंटीन किया गया था।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने वाली आशा, आंगनबाड़ी की टीम को जानकारियां दी।

उपचार के बाद युवक को भेजा घर

रायवाला में बीते रोज कोरोना मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में एक ओर मरीज में बुखार की शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला के प्रभारी डॉ. अमित बहुगुणा ने बताया कि हरिपुरकलां की मोतीचूर बस्ती के कंटेनमेंट जोन में एक अन्य व्यक्ति को बुखार की शिकायत मिली थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से बफर जोन में सर्वे किया गया। इसमें अभी तक सभी रिपोर्ट सही पाई गई है।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमृता रावत की तबीयत खराब थी। शनिवार सुबह देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई, रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। 

Coronavirus in Uttarakhand : प्रदेश में मिले आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 749

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से मंत्री सतपाल महाराज से मिलने आए लोगों को मंत्री आवास में ही क्वांरटीन कर दिया गया था।  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर के बाहर क्वारंटीन का स्टीकर भी चस्पा किया गया था। 

कुछ लोग दिल्ली से सतपाल महाराज से मिलने उनके सर्कुलर रोड स्थित घर पर आए थे। इसलिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से महाराज के घर आए तीन लोगों को प्रशासन ने उनके आवास में ही होम क्वांरटीन कर दिया था। वहीं मंत्री ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया था।


आगे पढ़ें

परिजनों के साथ कार से त्यूनी पहुंची संक्रमित युवती, पुलिस ने वापस अस्पताल भेजा




Source link

Leave a comment