न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 08 May 2020 01:14 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 45, आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में आठ और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:08 AM, 08-May-2020
आगरा में एक पत्रकार की मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई। आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह के मुताबिक मरीज को कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था और वो बुधवार से वेंटिलेटर पर था।
12:59 AM, 08-May-2020
दुबई से कोच्चि पहुंचे 182 भारतीय
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 182 भारतीयों को लेकर कोच्चि के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
#WATCH Kerala: An Air India Express flight, that took off from Dubai International Airport with 177 Indians on board earlier today, has landed at Kozhikode International Airport. #VandeBharatMission pic.twitter.com/SLGgPiU0za
— ANI (@ANI) May 7, 2020
12:16 AM, 08-May-2020
भारत में कोरोनाः आगरा में एक पत्रकार की मौत, मुंबई में आज 692 नए मामले, 25 लोगों की गई जान
सिंगापुर के लिए एयर इंडिया का पहला विमान दिल्ली से एक यात्री के साथ रवाना हुआ।
शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए दिल्ली से एक ‘शर्मिक स्पेशल ट्रेन’ चलेगी: उत्तर रेलवे