न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 26 May 2020 12:44 AM IST
मथुरा में घर से बाहर आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते दिखे।
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,38,845 हो गई है, जिनमें 77,103 सक्रिय मामले हैं। देशभर में अब तक 57,721 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है।
विस्तार
राजस्थान सरकार ने दी टैक्सी, ऑटोरिक्शा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री की अनुमति
राजस्थान सरकार ने रेड जोन को छोड़कर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और अस्पतालों से यात्रा करने के लिए टैक्सी और ऑटोरिक्शा संचालित करने की अनुमति दे दी है। टैक्सी में चालक के साथ दो यात्री और ऑटोरिक्शा में चालक के साथ एक यात्री सफर कर सकता है।
इसके साथ ही सरकार ने पान, गुटखा और तम्बाकू को भी बेचने की अनुमति दे दी है। हालांकि इनके सार्वजनिक स्थानों पर उपभोग और थूकने पर प्रतिबंध जारी रखा गया है।
यहां पढ़ें 25 मई (सोमवार) के सभी अपडेट्स