न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Updated Wed, 13 May 2020 12:36 AM IST
लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करती एक महिला।
– फोटो : PTI
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:36 AM, 13-May-2020
बिहार: कोरोना के 49 नए मामले सामने आए
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के और 49 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 879 है। प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि नए मामलों में संक्रमण कैसे फैला है इसका पता लगाया जा रहा है।
12:22 AM, 13-May-2020
केरल: सिंगापुर से आए 135 यात्री
केरल सरकार के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि सिंगापुर से तीन शिशुओं सहित 135 यात्रियों को लेकर आई एयर इंडिया की विशेष उड़ान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। यह उड़ान बंगलूरू भी गई।
11:58 PM, 12-May-2020
भारत में कोरोनाः महाराष्ट्र में 1026 नए मामले, एक और पुलिसकर्मी की मौत
मुंबई में मंगलवार को एक और पुलिस कर्मी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) मुरलीधर शंकर वाघमारे सेवरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे।