न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 30 Apr 2020 02:03 AM IST
मुंबई के अस्पताल में भर्ती एक पत्रकार का उपचार करता स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
02:03 AM, 30-Apr-2020
शहीद की पत्नी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 हजार रुपये
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक शहीद सीएएफ कर्मी की विधवा राधिका साहू ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगदान के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति हमेशा दूसरों की मदद करते थे, इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसल लिया। बता दें कि 14 मार्च को बस्तर में हुए एक नक्सली हमले में राधिका के पति शहीद हो गए थे।
01:16 AM, 30-Apr-2020
राजस्थान: आबकारी शुल्क बढ़ाया, महंगी हुई शराब
लॉकडाउन के कारण भारी राजस्व की हानि का सामना कर रही राजस्थान सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 900 रुपये से नीचे की भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 25 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत आबकारी शुल्क और ड्यूटी अब 35 प्रतिशत की जगह 45 प्रतिशत की गई है।
Excise duty hiked on Indian-made foreign liquor (IMFL) to 35%, other liquor categories to 45%, including beer with immediate effect: Rajasthan Excise Department. pic.twitter.com/dVhprgZ1kp
— ANI (@ANI) April 29, 2020
12:14 AM, 30-Apr-2020
भारत में कोरोनाः मुंबई में पिछले 24 घंटे में 475 पॉजिटव केस, 26 की मौत
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है।