Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 23rd April Day Thirtieth Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh – Coronavirus In India Live Updates: देशभर में कुल 20471 संक्रमित, 652 मौतें और 3960 हुए ठीक




खास बातें

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…

लाइव अपडेट

03:41 AM, 23-Apr-2020

92 साल की एक महिला, जिसे हाल ही में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था और वे बाईं ओर नीचे से लकवाग्रस्त हो गई थी, वे कोरोना से पॉजिटिव मिलने के 14 दिन बाद स्वस्थ हो गई है। एसयूएचआरसी, पुणे के सीईओ, डॉ विजय नटराजन ने कहा, ‘आयु एक कारक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिस किसी को भी वायरस का संक्रमण है, वह मरने वाला है।

03:38 AM, 23-Apr-2020

एमपी के श्योपुर में इंदौर से लौटे एक व्यक्ति की जांच करने गई टीम पर व्यक्ति के परिवार वालों ने कथित रूप से हमला किया। घायल एएसआई श्रीराम अवस्थी के अनुसार, ‘हमनें उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये उनकी सुरक्षा के लिए है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने पथराव किया।

इस पुरे मामले में श्योपुर के एसपी संपत उपाध्याय ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसपर रासुका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम के तहत जिले में बाहर से आने वाले हर सख्स की जांच होगी और जो इसमें सहयोग नहीं करेगा उसपर कठिन कार्रवाई होगी।

03:38 AM, 23-Apr-2020

बिहार के पवित्र बौद्ध तीर्थ स्थल गया में लॉकडाउन की वजह से फंसे म्यांमार के नागरिकों की गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई। एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार के मुताबिक उनके पास 281 लोगों की लिस्ट है जिन्हें दो विशेष विमानों से म्यांमार भेजा जाएगा, इनमें सिर्फ उन्हें ही अनुमति मिलेगी जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

01:09 AM, 23-Apr-2020

प्रधानमंत्री रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद शक्ति हाट में फेस मास्क बनाए। शक्ति हाट में बने इन मास्क को दिल्ली के अलग-अलग आश्रय गृह में दिया जायेगा।
 

01:04 AM, 23-Apr-2020

भारतीय वायुसेना द्वारा हिंडन, जैसलमेर और जोधपुर से 485 लोगों को एयरलिफ्ट कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भेजा गया। सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन में रखा गया था, और फिर क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद इनकी जांच कोरोना की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई: भारतीय वायुसेना 
 

 

01:03 AM, 23-Apr-2020

दिल्ली सरकार ने सुल्तानपुरी के क्वारंटीन सेंटर कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद मजिस्टेरियल जांच के आदेश दिए हैं।
 

01:00 AM, 23-Apr-2020

तेलंगाना में हैदराबाद स्थित मियापुर बस स्टॉप पर सैनेटाइजर ले जा रही एक गाड़ी में आग लग गई. इसकी वजह से 5000 लीटर का सैनेटाइजर बर्बाद हो गया। दमकल की दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 

12:51 AM, 23-Apr-2020

भारत में कोरोना: इंदौर में 26 नए संक्रमित, पुलिस विभाग के 32 नमूने नेगेटिव

इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के बाद 24 घंटे में कुल 26 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। करीब 316 नमूनों की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 26 पॉजिटिव मिले हैं, बाकी के 290 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक एक अच्छी खबर यह भी है कि पुलिस विभाग के जो 32 नमूने लिए गए थे, वे सभी नेगेटिव आए हैं।
 

यहां पढ़ें 22 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment