Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 1st June Unlock1 Day Four, Corona Pandemic, Delhi Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus In India Live Updates:24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 396 मामले, 10 की मौत




खास बातें

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है, जिनमें से 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। देशभर में 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

01:19 AM, 04-Jun-2020

24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 396 मामले, 10 की मौत
पश्चिम बंगाल में बीते चौबीस घंटे के दौरान 396 नए मरीज सामने आए हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले 31 मई को सबसे ज्यादा 371 मामले सामने आए थे। इस दौरान दस लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 263 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

01:12 AM, 04-Jun-2020

असम में संक्रमितों की कुल संख्या 1830 हुई
असम में रात 10:55 बजे तक 74 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1830 हो गई हैः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्वा सरमा
 

12:07 AM, 04-Jun-2020

भारत में कोरोना: 24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 396 मामले, 10 की मौत

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है, जिनमें से 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। देशभर में 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां पढ़ें 3 जून (बुधवार) के सभी अपडेट्स

 






Source link

Leave a comment