अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 May 2020 09:53 PM IST
दिल्ली में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में प्रति 10 लाख पर 3235 लोगों की जांच हो रही है, जबकि संक्रमण दर अभी भी सात फीसदी बनी हुई है। इसके अलावा दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 29 फीसदी पहुंच चुकी है जोकि राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है। दिल्ली में राष्ट्रीय औसत की तुलना में मृत्युदर 1.25 फीसदी है जोकि आधे से भी कम है।
दो और हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन से बाहर, 89 बचे
कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले न आने से लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी आई है। सरकार ने मंगलवार को दो नए इलाकों को जोन से बाहर कर दिया। इसमें पश्चिमी दिल्ली का पश्चिम विहार इलाका और हरीनगर इलाका शामिल है। अब दिल्ली में 89 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के 12 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए हैं। दूसरी तरफ मंगलवार को भी ऐसा कोई इलाका नहीं मिला जिसे संक्रमण की वजह से हॉटस्पॉट घोषित करना पड़ा हो। आने वाले दिनों में दूसरे इलाकों की भी सीलिंग खुल जाएगी।
जीबी पंत में दो और मरीजों को कोरोना
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी कोरोना संक्रमण मिल रहा है। मंगलवार को दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां भर्ती अब तक सात मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि जिन दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से एक गैस्ट्रो विभाग में भर्ती है और दूसरा हार्ट विभाग में है। अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के स्रोत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि 40 स्टाफ और 16 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों और मरीजों की सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जाने के आरोप भी लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।