अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
खास बातें
वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का असर राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भी पड़ रहा है। कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किए जाने के बाद भी अब तक लोगों को इससे राहत नहीं मिल पाई है। अकेले दिल्ली में शनिवार को कुल 186 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राजधानी में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1893 हो गई है। वहीं देर रात गुरुग्राम में एक मरीज की मौत हो गई। यहां पढ़ें दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स-
लाइव अपडेट
12:51 PM, 19-Apr-2020
भोंडसी जेल के वार्डन को हुआ कोरोना
गुरुग्राम के भोंडसी जेल के वार्डन को भिवानी स्थित घर से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया। भिवानी से लौटने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले हुए परीक्षण में वार्डन में संक्रमण की पुष्टि हुई। गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जेल का कोई भी व्यक्ति उनके संपर्क में नहीं आया है।
12:48 PM, 19-Apr-2020
सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर संक्रमित
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में कार्यरत दो डॉक्टरों में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ सफदरजंग अस्पताल में कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या चार हो गई है।
12:24 PM, 19-Apr-2020
186 संक्रमितों में से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं
केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 186 मरीजों में से किसी में भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत खतरनाक बात है कोरोना वायरस फैल चुका है। अब लोगों को पता नहीं चल रहा है कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और ऐसे में उनसे कई लोगों को संक्रमण फैल रहा है।
12:15 PM, 19-Apr-2020
लॉकडाउन की शर्तों में कोई छूट नहीं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त कोरोना से सबसे कठिन लड़ाई दिल्ली लड़ रही है। विदेश से आने वाले सबसे ज्यादा लोग दिल्ली ही आए। मरकज में जो कुछ भी हुआ उसकी भी सबसे ज्यादा मार दिल्ली को ही झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति को देखते हुए और विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार हमने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। एक सप्ताह बाद एक बार फिर इसपर विचार किया जाएगा।
12:07 PM, 19-Apr-2020
शनिवार को 736 टेस्ट हुए, 186 पॉजिटिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई है। कल 736 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिनमें से 25 प्रतिशत यानी 186 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
11:34 AM, 19-Apr-2020
दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा राहत अभियान
11:01 AM, 19-Apr-2020
दिल्ली में एक सप्ताह में 42,000 रैपिड टेस्टिंग का लक्ष्य
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में कुल 1893 सकारात्मक मामले हैं जिनमें शुक्रवार के 186 मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमें 42000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं, एलएनजेपी अस्पताल में ट्रायल रन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य एक सप्ताह में 42000 परीक्षण करना है।
10:12 AM, 19-Apr-2020
कलावती अस्पताल के आठ स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
दिल्ली के कलावती अस्पताल के दो डॉक्टरों और छह नर्सों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया है। उनके संपर्कों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रबंधन फिलहाल अस्पताल को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने को लेकर विचार कर रहा है।
10:09 AM, 19-Apr-2020
10 माह के बच्चे को कोरोना संक्रमण
दिल्ली के कलावती अस्पताल में रविवार को 10 माह के बच्चे और उसके पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे की मां की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को सांस की समस्या होने पर उसके पिता अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में लेकर आए थे।
09:50 AM, 19-Apr-2020
निठारी की महिला ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
Nithari,UP:A woman who works as a house help says,”I’m very worried as my 14-yr-old daughter is suffering from heart disease.She needs medicines&I don’t have a single penny to buy her medicines. My husband is a rickshaw puller even he doesn’t work these days.”#CoronavirusLockdown pic.twitter.com/ctz7PZUTBX
— ANI (@ANI) April 19, 2020
09:21 AM, 19-Apr-2020
शास्त्री पार्क इलाके में सुरक्षा बल तैनात
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की गली संख्या चार के बी ब्लॉक को पूरी तरह सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही और लॉकडाउन के पालन पर नजर रखने के लिए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
दिल्ली: सील किए गए गली नंबर-4, बी-ब्लाक, शास्त्री पार्क इलाके के पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।#CoronavirusLockdown pic.twitter.com/MG0Mcf7Sf3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020
09:14 AM, 19-Apr-2020
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित की मौत
गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय व्यक्ति जिनमें शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनकी रात 12:00 बजे मौत हो गई।
09:10 AM, 19-Apr-2020
केजरीवाल बोले- दिल्ली की स्थिति चिंताजनक, लॉकडॉउन-2 में फिलहाल कोई छूट नहीं
आजादपुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोग
रोज की तरह रविवार सुबह भी दिल्लीवासी सब्जी और अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे। मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान मंडी के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है। लोग यहां सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक और शाम दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक खरीदारी करने आते हैं।
Delhi: People at Azadpur Sabzi Mandi to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The sale of vegetables and fruits is done here from 6 am-11am & 2 pm-6pm. pic.twitter.com/LqqeeAq03L
— ANI (@ANI) April 19, 2020