न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 May 2020 11:33 PM IST
कोरोना वायरस संकट के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सेना के एक जवान ने मंगलवार को अस्पताल में पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह जवान कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 31 साल के इस जवान को फेफड़े का कैंसर भी था। इसका यहां के सैन्य बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका कहना है कि जवान के नमूने को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट के बाद उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक जवान के खुदकुशी की सूचना मंगलवार तड़के सुबह चार बजे नरायणा पुलिस थाने को दी गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने इस मामले में बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव कोविड-19 वार्ड के पीछे नायलॉन की रस्सी से पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक का परिवार राजस्थान के अलवर जिले में रहता है। परिवार को जवान के मौत की घटना की सूचना दे दी गई है।
कोरोना वायरस संकट के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सेना के एक जवान ने मंगलवार को अस्पताल में पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह जवान कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 31 साल के इस जवान को फेफड़े का कैंसर भी था। इसका यहां के सैन्य बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका कहना है कि जवान के नमूने को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट के बाद उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक जवान के खुदकुशी की सूचना मंगलवार तड़के सुबह चार बजे नरायणा पुलिस थाने को दी गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने इस मामले में बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव कोविड-19 वार्ड के पीछे नायलॉन की रस्सी से पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक का परिवार राजस्थान के अलवर जिले में रहता है। परिवार को जवान के मौत की घटना की सूचना दे दी गई है।
Source link